सख्ती के बाद बाराहाट के पूर्व प्रबंधक ने खाली किया सरकारी आवास
आखिरकार बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सरकारी आवास पर पिछले दो साल से अवैध रूप से रह रहे धोरैया के स्वास्थ्य प्रबंधक अवध किशोर श्यामला ने बीडीओ के सख्त आदेश के बाद 24 घंटे के अंदर सरकारी आवास को खाली कर दिया
बाराहाट. आखिरकार बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सरकारी आवास पर पिछले दो साल से अवैध रूप से रह रहे धोरैया के स्वास्थ्य प्रबंधक अवध किशोर श्यामला ने बीडीओ के सख्त आदेश के बाद 24 घंटे के अंदर सरकारी आवास को खाली कर दिया. गुरुवार की देर शाम उन्होंने सरकारी आवास को खाली कर दिया है. अवध किशोर श्यामला धोरैया सरकारी अस्पताल में तैनात हैं. लेकिन वह बाराहाट में चिकित्सकों के लिए उपलब्ध सरकारी आवास पर बगैर किसी आदेश के पिछले दो साल से रह रहे थे. जिससे यहां पदस्थापित चिकित्सकों को काफी ऊंचे दामों पर किराया देकर बाजार में रहना पड़ रहा था. जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में अपनी सेवा देने में भी परेशानी होती थी. जिसको लेकर समाचार पत्रों में प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले पर स्वास्थ्य प्रबंधक अवध किशोर श्यामला को 24 घंटे के अंदर आवास खाली करने का निर्देश दिया. जिसके बाद प्रबंधन ने आनन-फानन में गुरुवार की देर शाम बाराहाट स्थित सरकारी आवास को खाली कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
