जी राम जी योजना गांवों को और समृद्ध करने में मदद करेगी : रामनारायण
केंद्र की मोदी सरकार में लागू की गयी विकसित भारत जी राम जी योजना पर पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया.
बांका. केंद्र की मोदी सरकार में लागू की गयी विकसित भारत जी राम जी योजना पर पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. भाजपा नगर कार्यालय में आयोजित इस प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री सह विधायक श्री मंडल ने कहा कि मनरेगा को बदलकर अब विकसित भारत जी राम जी कर दिया गया है. मनरेगा के तहत 100 दिनों तक मजदूरों को काम मिलता था, अब पूरे देश में 125 दिनों की मजदूरी मिलेगी. पहले आवेदन के बाद 15 दिनों में काम मिलता था, अब सात दिन के अंदर मजदूरी उपलब्ध कराना अनिवार्य है. कहा कि मनरेगा में कई सारी कमियां और गड़बड़ियां थी. बड़े पैमाने पर मजदूरों की संख्या को लेकर घोटाला होता था. नयी व्यवस्था के तहत इसे पारदर्शी बनाया गया है. आधार वेरिफिकेशन और बायोमैट्रिक के जरिए सारी प्रक्रिया और खासकर मजदूर और कार्यों का सत्यापन किया जायेगा. मनरेगा के तहत मजदूरों को 15 दिनों तक लगातार काम नहीं मिलने पर उनका कोई सुध लेने वाला नहीं था, वहीं विकसित भारत जी राम जी विधेयक के लागू होते ही उन मजदूरों को बेरोजगारी भत्ता का प्रावधान किया गया है, जो राज्य सरकार के द्वारा देय होगा. ग्राम सभा में योजनाओं का चयन और मंजूरी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि देश की मोदी सरकार ऐसी सैकड़ों योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में विकसित भारत जी राम जी योजना गांवों को और समृद्ध करने में मदद करेगी. देश को अगर विकसित करना है तो गांवों को पहले विकसित करना होगा. इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष बृजेश मिश्रा, अजय दास, सुभाष साह, महेश गुप्ता, विकास सिंह, रामानंद चौधरी, पंकज घोष, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी उज्ज्वल सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
