साइबर अपराधी के 54 हजार 700 उड़ाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
थाना क्षेत्र के बहजोरा गांव की निशा कुमारी पिता जनार्दन पंडित ने थाने में लिखित आवेदन देकर धोखाधड़ी कर 54 हजार 700 रुपये खाता से उड़ा लेने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बेलहर. थाना क्षेत्र के बहजोरा गांव की निशा कुमारी पिता जनार्दन पंडित ने थाने में लिखित आवेदन देकर धोखाधड़ी कर 54 हजार 700 रुपये खाता से उड़ा लेने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपने लिखित बयान में बताया कि चार जनवरी की तीन बजे संध्या एक नंबर से मुझे फोन आया, जिसमें उसने कहा कि आपके अकाउंट में 7400 आने वाला है. इसलिए आप अपना अकाउंट यूपीआइ के माध्यम से एक्टिव कीजिए. एक्टिव करने के दौरान मेरे अकाउंट से यूपीआइ के माध्यम से 54 हजार 700 रुपये हैक कर लिया गया. जब मेरे अकाउंट से पैसा कट गया तो उस नंबर से मेरे मोबाइल पर स्क्रीनशॉट भी 54,900 का भेजा गया. उस मोबाइल नंबर पर बात करने पर उसने अपना नाम सौरभ कुमार, आंगनबाड़ी केंद्र, सीडीपीओ कार्यालय के बारे में परिचय दिया, वहीं जब पैसा लौटाने को कहा तो वह पैसा लौटाने को तैयार नहीं हुआ एवं धमकी दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
