भूमिगत जेपी सेनानियों ने प्रधानमंत्री के नाम भेजा आवेदन

संपूर्ण क्रांति मंच के बैनर तले भूमिगत जेपी सेनानियों की एक आवश्यक बैठक शहर के पुरानी ठाकुरबाड़ी में बुधवार को हुई.

By SHUBHASH BAIDYA | December 31, 2025 8:31 PM

बांका. संपूर्ण क्रांति मंच के बैनर तले भूमिगत जेपी सेनानियों की एक आवश्यक बैठक शहर के पुरानी ठाकुरबाड़ी में बुधवार को हुई. बैठक की अध्यक्ष जिलाध्यक्ष शशि शेखर चौधरी ने की, जिसमें प्रमुख रुप से मीडिया प्रभारी अजय कांत मिश्र मौजूद थे. बैठक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम आवेदन भेजा गया है. साथ ही प्रधानमंत्री से अपील की गयी कि उनकी मांगों पर उचित पहल की जाय. लगातार उनकी उपेक्षा हो रही है. कहा कि 2015 में राज्य सरकार के गृह विभाग के अनुसार राज्य सरकार के सलाहकार पर्षद के माध्यम से गठित जिला में त्रि-सदस्यीय समिति की अनुशंसा किये जाने पर भूमिगत जेपी सेनानियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीत चिह्न दिया जाना था. सभी जिलों में गठित त्रि-सदस्यी समिति द्वारा आवेदित भूमिगत जेपी सेनानियों के आवेदन पत्रों के अनुशंसा किये जाने के बाद राज्य गृह विशेष विभाग में काफी दिनों तक लंबित रहा. दिसंबर 2024 में जिला को आवेदन पत्रों की जांच करने के लिए भेजा गया. लेकिन, यहां भी अबतक जांच लंबित है. इसके अलावा पेंशन संबंधित मांग को लेकर भी आवश्यक पहल का अनुरोध किया गया. बैठक में नरेश साह, शंकर यादव, हलधर सिंह, साधना देवी, रिंकु देवी, ललिता देवी सहित दर्जनों सेनानी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है