पांच महीने से स्वच्छता कर्मियों को नहीं मिला है मानदेय

पांच महीने से स्वच्छता कर्मियों को नहीं मिला है मानदेय

By SHUBHASH BAIDYA | July 29, 2025 10:05 PM

बांका/रजौन. रजौन प्रखंड के सिंहनान पंचायत के स्वच्छता कर्मियों को पिछले पांच महीने से मानदेय नहीं मिला है. मंगलवार को स्वच्छता कर्मी रजौन प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंतिमा कुमारी से मिलकर अपनी समस्या को रखना चाहते थे, लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं थीं वह किसी बैठक में भाग लेने बांका गई हुई थी. इधर स्वच्छता कर्मियों ने बताया कि पिछले पांच महीनों से मानदेय नहीं मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गयी है. कई कर्मियों के पास अपने परिवार की दैनिक आवश्यकताएं पूरी करने तक के पैसे नहीं हैं. इसके अलावा, कर्मियों ने बताया कि स्वच्छता कार्य के लिए आवश्यक किट भी उन्हें उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. ऐसी स्थिति में उन्हें बिना सुरक्षा कीट के काम करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है