जाखा गांव में दबंगों ने युवती को पीटा, जख्मी
थाना क्षेत्र के जाखा गांव में शुक्रवार की शाम करीब चार बजे प्रमोद पासवान की पुत्री नेहा कुमारी (16 वर्ष) के साथ बेरहमी से मारपीट की गयी
धोरैया. थाना क्षेत्र के जाखा गांव में शुक्रवार की शाम करीब चार बजे प्रमोद पासवान की पुत्री नेहा कुमारी (16 वर्ष) के साथ बेरहमी से मारपीट की गयी. सूचना मिलने पर धोरैया पुलिस ने जख्मी युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया लाया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. अस्पताल में इलाजरत युवती ने बताया कि गांव के ही सरवन कुमार, रॉकी कुमार, विक्की कुमार, विपिन कुमार, आशा देवी सहित 8-10 लोगों ने उसके साथ मारपीट की. युवती ने बताया कि रंजिश का कारण है कि आरोपी सड़क पर चलने से मना करते हैं. आरोपी पहले उसकी बहन निशा कुमारी के साथ मारपीट कर रहे थे, बीच बचाव करने आई नेहा के साथ बेरहमी से मारपीट की. बताया जाता है कि घर पर पीड़िता के अलावा उसकी बहन और मां ही रहती है. पिता राजस्थान में मजदूरी का काम करते हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
