अब पंचायत स्तर पर भी कर सकते हैं प्रमाणपत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन
सबलपुर पंचायत में मुखिया निखिल बहादुर सिंह की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया,
सबलपुर पंचायत में ग्रामसभा का आयोजन
पंजवारा.
सबलपुर पंचायत में मुखिया निखिल बहादुर सिंह की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. ग्रामसभा में मुखिया ने पंचायत क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी साझा की और नई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की. मुखिया ने बताया कि अब पंचायत स्तर पर ही जन्म प्रमाणपत्र, जाति, आवासीय, मृत्यु सहित विभिन्न प्रकार के जरूरी प्रमाणपत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इससे ग्रामीणों को अब प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और उन्हें अपने ही पंचायत में सभी जरूरी सेवाएं सुगमता से मिल सकेंगी. उन्होंने कहा कि पंचायत में डिजिटल सेवाओं की शुरुआत से आम लोगों को काफी राहत मिली है. प्रमाणपत्रों के निष्पादन की प्रक्रिया पारदर्शी और तेज हुई है, जिससे समय और धन दोनों की बचत हो रही है. ग्रामसभा में ग्रामीणों ने भी स्थानीय विकास कार्यों और नई सुविधाओं का स्वागत किया. मुखिया ने कहा कि पंचायत प्रशासन आगे भी लोगों की सुविधा और पारदर्शिता को प्राथमिकता देते हुए कार्य करता रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
