बिहार कारा दिवस पर मानव कल्याण का दिया संदेश

मंडल कारा बांका में शुक्रवार को बिहार कारा दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया

By SHUBHASH BAIDYA | December 12, 2025 8:33 PM

बांका

. मंडल कारा बांका में शुक्रवार को बिहार कारा दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. मौके पर कारा प्रांगण में सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ जेल अधीक्षक आशीष रंजन ने किया. मौके पर उन्होंने इस दिवस का बंदीगण, अधिकारी व कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने मानव कल्याण, सकारात्मक सोच के साथ जीवन को आगे बढ़ाने का संदेश दिया. उन्होंने बंदियों को हमेशा सद्गति के पथ पर चलने को कहा. साथ ही समाज के मुख्यधारा से जुड़कर देश के विकास में योगदान देने की बात कही. डाॅ. दिव्य ज्योति मुखर्जी ने योग एवं मेडिटेशन को अपने दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी. इस मौके पर जेल उपाधीक्षक सुशील कुमार गुप्ता, सहायक अधीक्षक रामानंद पंडित, अनिरुद्ध पंडित, मो. कासिफ सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है