टोटो के धक्के से चालक जख्मी

थाना क्षेत्र के बेलहर बाजार स्थित अस्पताल रोड पर दो ई-रिक्शा की टक्कर में एक का चालक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया

By Abhay Kumar | December 12, 2025 7:32 PM

बेलहर.

थाना क्षेत्र के बेलहर बाजार स्थित अस्पताल रोड पर दो ई-रिक्शा की टक्कर में एक का चालक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. डॉ ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. जख्मी चालक बेलहर बाजार निवासी पवन कुमार पिता कैलाश यादव टोटो से किराने दुकान पर समान उतार रहा था, तभी जीरा बहियार की ओर से आ रहे एक टोटो ने सामने से टक्कर मार दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है