शराब के साथ चार तस्कर व पीने के आरोप में 17 गिरफ्तार
उत्पाद टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से शराब के साथ चार तस्कर व शराब पीने के आरोप में 17 लोगों को गिरफ्तार किया
बांका.
उत्पाद टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से शराब के साथ चार तस्कर व शराब पीने के आरोप में 17 लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें बांका थाना अंतर्गत पोखरिया के समीप से एक बोलोरो पिकअप मालवाहक वाहन से 75 कार्टन कुल 648 लीटर शराब के साथ दो तस्कर बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाबबाग निवासी जगनारायण कुमार व प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया. साथ ही वाहन को भी जब्त किया गया है. वहीं फुल्लीडुमर थाना अंतर्गत टेंगपाजा गांव के समीप बाइक सवार बहोरना गांव निवासी युगराज कुमार सिंह को दो लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि धोरैया थाना अंतर्गत बटसार बालमचक के समीप से बाइक सवार भूषार गांव निवासी मोहम्मद शोकिम को 375 एमएल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. उधर, चांदन थाना अंतर्गत दर्दमारा चेक पोस्ट पर बरसनडा गांव निवासी ब्रजेश कुमार व बाराहाट थाना अंतर्गत गड़शरा नहर के समीप से राजीव कुमार को दोबारा शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जबकि शराब सेवन के आरोप 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार अभियुक्त को आगे की कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
