हथियार के बल पर लूटपाट, चार युवक के विरुद्ध मामला दर्ज
पौकरी हाट से घर जा रहे कपड़ा व्यपारी के साथ दो बाइक सवार पर चार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर लूटपाट कर केस करने पर जान से मार देने की धमकी दी
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के पौकरी हाट से घर जा रहे कपड़ा व्यपारी के साथ दो बाइक सवार पर चार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर लूटपाट कर केस करने पर जान से मार देने की धमकी दी. घटना के बाद बेलहर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के पीड़ित राजीव कुमार पिता रामविलास साह ने शंभुगंज थाना पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत करते हुए चार युवक के विरुद्ध केस दर्ज करने के लिये आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार पौकरी गांव में लगने वाले साप्ताहिक हाट में कपड़ा का व्यवसाय करने के लिये बेलहर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के राजीव कुमार पिता रामविलास साह अपने पुत्र आदित्य कुमार के साथ आया था. जहां की हाट खत्म होने के बाद वह ऑटो पर सवार होकर घर जा रहे थे. इसी दौरान पौकरी हाट से थोड़ी ही दूर आगे बढ़ने पर दो बाइक पर सवार चार युवक आया और गाली गलौज करते हुवे हथियार कनपटी में सट्टा कर बटुआ जबरदस्ती ले लिया. जिसमें आठ हजार से ज्यादा रूपया था. साथ ही कपड़ा व्यापारी राजीव के बेटे आदित्य के गले से सोने का चक्ति भी खीच लिया. इतना ही नहीं थाना में केस करने पर जान से मार देने की धमकी दी. घटना के बाद पीड़ित कपड़ा व्यवसायी राजीव कुमार घटना के दूसरे दिन शंभुगंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुवे बेलहर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के नितेश कुमार यादव, रंजीत यादव ,मनीष कुमार और पवन यादव के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराया हैं. थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि चुकी चारों आरोपी कपड़ा व्यापारी के गांव के ही हैं. जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
