फार्मर रजिस्ट्री आइडी कार्ड बनवाने को लेकर किसानों की उमड़ी भीड़
प्रखंड अंतर्गत खेसर पंचायत भवन में रविवार को आयोजित शिविर में फार्मर रजिस्ट्री आइडी बनवाने को लेकर किसानों की भारी भीड़ जुट गयी.
फुल्लीडुमर. प्रखंड अंतर्गत खेसर पंचायत भवन में रविवार को आयोजित शिविर में फार्मर रजिस्ट्री आइडी बनवाने को लेकर किसानों की भारी भीड़ जुट गयी. किसान सलाहकार अमर किशोर, सर्वे विभाग के विशेष सर्वेक्षण अमीन आर्यन राज, सौरभ कुमार एवं कृषि विभाग से एटीएम संदीप कुमार के द्वारा फार्मर रजिस्ट्रेशन आईडी कार्ड बनाने को लेकर पंचायत के 230 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया. इस दौरान किसानों के आधार कार्ड व जमीन का रसीद भी मिलान किया गया. अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री आइडी प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना सहित कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं का सरल, पारदर्शी वास्तविक लाभ प्राप्त करने के लिए यह अनिवार्य है. यह अभियान आगामी 21 जनवरी तक चलेगा. खेसर पंचायत में अब तक 500 से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. अन्य पंचायतों में भी यह कार्य जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
