चोर ने घर से उड़ाये कैश सहित चार लाख की संपत्ति
शंभुगंज थाना क्षेत्र के पहड़ी मोहनपुर गांव में चोरों ने शनिवार देर रात सुनसान कमरे को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया.
शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के पहड़ी मोहनपुर गांव में चोरों ने शनिवार देर रात सुनसान कमरे को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने 20 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात, कासा-पीतल का बर्तन, कीमती साड़ी और कीमती सामान सहित चार लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि गृहस्वामी आशीष कुमार सिंह उर्फ गुड्डू पिता उमाकांत सिंह भागलपुर बाइपास पर होटल का संचालन करते हैं. पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण वे उन्हें इलाज के लिए भागलपुर लेकर गये हुए थे. इसी दौरान चोरों ने कमरे में घुसकर चोरी की बड़ी घटना की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने पहले घर के अन्य सदस्यों के कमरों को बाहर से कपड़े और रस्सी से बांध दिया, ताकि अन्य कमरों में सोए घर के सदस्य बाहर नही निकल पाये, फिर आशीष कुमार सिंह के कमरे में पहुंचकर चोरो ने दीवान का बाक्स को तोड़ा वहां से दो ट्रॉली बैग में सोने-चांदी के जेवरात, कीमती सामग्री और 20 हजार रुपये नकद चोरी कर लिया. इसके साथ ही आशीष कुमार सिंह तथा उनके पिता उमाकांत सिंह के दो बक्से भी चोर लेकर फरार हो गया. शनिवार की रात करीब चार बजे आशीष कुमार सिंह का भतीजी गुणगुण जब पढ़ाई के लिए उठा तो देखा कि उसका कमरा बाहर से बंद हैं. किसी तरह दरवाजा खोलने पर अन्य कमरों की भी यही स्थिति मिली. फिर गुणगुण अन्य परिजनों को जगाया और सभी के कमरे जो कपड़े से बांध दिया गया था खोला. परिजन जब आशीष कुमार सिंह के कमरे में पहुंचा तो चोरी की घटना का खुलासा हुआ. परिजन द्वारा 112 नंबर पुलिस गाड़ी को सूचना दी गयी. सूचना पर 112 नंबर पुलिस गाड़ी पहुंच कर घटना का जानकारी लेकर थानाध्यक्ष को दिया. सुबह जब ग्रामीण खेत तरफ घूमने गये तो देखा कि घर से कुछ ही दूरी पर बगीचे में बक्से और ट्रॉली बैग, कपड़े बिखड़े पड़े मिले, जबकि कीमती सामान गायब था. परिजन द्वारा फिर थाना को सूचना दिया. सूचना पर पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल किया. फिर परिजन के द्वारा घटना की सूचना मिलते ही आशीष कुमार सिंह घर पहुंचे और स्थिति देखकर स्तब्ध रह गये. इसके बाद पीड़ित ने शंभुगंज थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. पुनि सह थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है और जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
