आइटीआइ माधोडीह की स्टार स्पोर्टिंग क्लब पर धमाकेदार जीत

बीसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 11वां सीजन का आठवां मुकाबला सुरेंद्र आइटीआइ माधोडीह एवं स्टार स्पोर्टिंग क्लब तारापुर के बीच खेला गया.

By SHUBHASH BAIDYA | January 11, 2026 7:42 PM

बीसीसी टी-20 क्रिकेट मुकाबले का आठवां मैच आइटीआइ माधोडीह ने 190 रन से जीता

बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद झाम मैदान परिसर में रविवार को बीसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 11वां सीजन का आठवां मुकाबला सुरेंद्र आइटीआइ माधोडीह एवं स्टार स्पोर्टिंग क्लब तारापुर के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन साहबगंज पंचायत के मुखिया नंदेश्वरी यादव एवं तरैया पंचायत के मुखिया बलराम यादव तथा किसान इमरजेंसी हॉस्पिटल के संचालक जीकू कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया गया. वहीं अतिथि को बीसीसी के सचिव राजकुमार यादव ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया. तारापुर की टीम ने टॉस जीता कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए माधोडीह की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर धुआंधार पारी खेलते हुए शानदार 335 रन बना दिया, जिसका पीछा करते हुए तारापुर की टीम ने 15 ओवर 4 बॉल पर सभी विकेट खोखर मात्र 145 रन ही बना सका. जिस पर माधोडीह की टीम को इस सीजन के सबसे बड़ी जीत 190 रन से घोषित कर दिया गया. इस मुकाबले में माधोड़ीह के सितेश कुमार को शानदार 136 रन बनने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया. जिसे अतिथियों के अलावे संरक्षक मधु सिंह, उमा दीदी, प्रो मनोज सिंह, रालोमो नेता शैलेंद्र कुमार मंटू, समाजसेवी राजीव सिंह उर्फ टुड्डू सिंह, कंचन सिंह अध्यक्ष लक्ष्मण साह, कोषाध्यक्ष पंकज भगत, सदस्य कन्हैया कुमार, प्रवीण कुमार आदि के द्वारा मेडल एवं 500 रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया. वहीं इस मौके पर कॉमेंट्री पूर्व क्रिकेटर संतोष भगत एवं रवि प्रकाश के द्वारा किया गया. अंपायर की भूमिका में कंचन सिंह एवं सत्यम कुमार ने निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है