जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, दो जख्मी

शंभुगंज बाजार में जमीन विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों के बीच जमकर हिंसक झड़प हो गया. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By SHUBHASH BAIDYA | January 11, 2026 7:17 PM

शंभुगंज. शंभुगंज बाजार में जमीन विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों के बीच जमकर हिंसक झड़प हो गया. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद परिजन दोनों घायलों को लेकर शंभुगंज थाना पहुंचे, जहां पुलिस पदाधिकारियों ने प्राथमिक कार्रवाई के बाद उन्हें इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज भेज दिया. घायलों में एक पक्ष से पुरुषोत्तम मोदी पिता नंदकिशोर मोदी तथा दूसरे पक्ष से अशोक शाह पिता बलराम शाह शामिल हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, शंभुगंज बाजार स्थित एक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था. पुरुषोत्तम मोदी उक्त जमीन पर दावा करते हुए वहां ईंट रखे हुए थे, जबकि प्रतापपुर गांव निवासी अशोक शाह, जो शंभुगंज बाजार में घर बनाकर रह रहे हैं, उस जमीन को अपना बताते हुए वहां से ईंट हटाने की मांग कर रहा था. रविवार को जमीन की मापी होनी थी, इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी होने लगा. देखते ही देखते विवाद इस कदर बढ़ गया और गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला किया. जिसमें एक पक्ष से पुरुषोत्तम मोदी तो दूसरे पक्ष से अशोक साह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को लेकर पुरुषोत्तम मोदी ने अशोक शाह, बलराम शाह, मो जफर मियां, सफीक मियां सहित पांच लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, अशोक शाह ने भी पुरुषोत्तम मोदी और नंदकिशोर मोदी सहित चार लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया है. पुनि थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायती आवेदन के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है