चांदन व जयपुर थाना में जनता दरबार का हुआ आयोजन

चांदन व जयपुर थाना में जनता दरबार का हुआ आयोजन

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | April 12, 2025 9:39 PM

चांदन-जयपुर. डीएम व एसपी के संयुक्त निर्देश पर चांदन थाना व जयपुर थाना परिसर में शनिवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन हुआ. चांदन थाना परिसर में जमीन संबंधी विवाद के निपटारे को लेकर शनिवार को अंचलाधिकारी रविकांत कुमार सिंह व सअनि मनोज कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता जनता दरबार का आयोजन हुआ. शनिवार को एक भी नए मामले नहीं आए. पुराने मामलों में सुनवाई के क्रम में अधिकारियों ने दो मामलों को निष्पादित कर दिया. कुछ मामलों में अंचलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारी को स्थलीय निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. इस मौके पर राजस्व कर्मचारी रुपेश कुमार, राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार, चौकीदार विनोद कुमार राय आदि मौजूद थे. वहीं जयपुर थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में तीन नए व एक पुराने मामलों को निष्पादित किया गया. जयपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार व सीआई पंकज कुमार की मौजूदगी में भूमि विवाद निवारण को लेकर जनता दरबार का आयोजन हुआ. इस मौके पर थाना मैनेजर मो युनूस सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व रैयत उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है