रजौन व नवादा बाजार सहायक थाना में लगा जनता दरबार

रजौन व नवादा बाजार सहायक थाना में लगा जनता दरबार

By SHUBHASH BAIDYA | April 12, 2025 9:48 PM

बांका /रजौन. रजौन प्रखंड के रजौन व नवादा बाजार सहायक थाना में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार के दौरान रजौन थाना में एक व नवादा बाजार सहायक थाना में भी एक मामले का निष्पादन किया गया है. वहीं रजौन थाना में आयोजित जनता दरबार के दो नये आवेदन भी प्राप्त हुए हैं. रजौन थाना में आयोजित जनता दरबार में रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, अंचल राजस्व कर्मचारी बबीता कुमारी व गुड्डू कुमार उपस्थित थे, जबकि नवादा बाजार सहायक थाना में थानाध्यक्ष पंकज किशोर एवं सीआई संजय कुमार मिश्रा के अलावा अंचल राजस्व कर्मचारी लाला कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है