छठ महापर्व की तैयारी जोरों पर, बाजार हुआ गुलजार
क्षेत्र में छठ महापर्व को लेकर तैयारी बड़े धूमधाम से की जा रही है. एक तरफ जहां प्रदेश में रहने वाले लोगों का अपने गांव घर आने का सिलसिला जारी है, तो दूसरी तरफ बाजार में रौनक देखने को मिल रही है.
बाराहाट. क्षेत्र में छठ महापर्व को लेकर तैयारी बड़े धूमधाम से की जा रही है. एक तरफ जहां प्रदेश में रहने वाले लोगों का अपने गांव घर आने का सिलसिला जारी है, तो दूसरी तरफ बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. शुक्रवार को बाराहाट बाजार में सूप, डलिया, नारियल, कद्दू और फल आदि की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ इस कदर उमड़ी की दुकानदारों ने जमकर फायदा उठाया. आम दिनों की अपेक्षा फलों के बाजार के भाव आसमान छू रहे थे, लेकिन जरूरतमंद लोगों ने कीमत की परवाह न करते हुए जमकर खरीदारी की. इतना ही नहीं कपड़े की दुकानों में भी व्रत करने वाली महिलाएं नये कपड़े की खरीद के लिए पहुंच रही थी. वहीं युवकों की टोली बाराहाट बाजार स्थित दुर्गा पोखर छठ घाट सहित क्षेत्र के अन्य घाट की साफ सफाई करते नजर आये. इधर, शांति और सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना रह जाये, इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके लिए बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष महेश कुमार, सीओ विकास कुमार समय-समय पर पुलिस बल के साथ ग्रामीण इलाके में गश्त कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
