मतदाताओं को जागरूक करने के प्रति पुलिसकर्मियों ने ली शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रविवार को थाना परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बांका. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रविवार को थाना परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एसडीपीओ अमर विश्वास के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों ने मतदाता जागरूकता को लेकर शपथ ली. शपथ कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने सभी नागरिकों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की. वहीं यातायात थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी ने शपथ लिया. पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार है और प्रत्येक योग्य नागरिक को बिना किसी भय या प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. कार्यक्रम के माध्यम से निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SHUBHASH BAIDYA

SHUBHASH BAIDYA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >