पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ किया फ्लैग मार्च, निर्भीक होकर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान की अपील

बिहार विधानसभा आम चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर शुक्रवार को अमरपुर पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया.

By SHUBHASH BAIDYA | October 10, 2025 8:44 PM

अमरपुर. बिहार विधानसभा आम चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर शुक्रवार को अमरपुर पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया. दारोगा विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना परिसर से निकली यह फ्लैग मार्च शहर के बस स्टैंंड, खेमीचक, विश्वंभरचक, फतेहपुर, धरमपुर, इंगलिशमोड़, मकदुमा से पुनः इंग्लिशमोड़ होते हुए नकसोसा, शाहपुर, भरको सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण कर थाना परिसर पहुंची. इस दौरान आमजनों से अफवाहों पर ध्यान नही देने व निर्भीक होकर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करने की अपील की गयी. दरअसल, फ्लैग मार्च का उद्देश्य भयमुक्त वातावरण तैयार करने व मतदाताओं में भय का माहौल को समाप्त कर उनमें आत्मविश्वास को बढ़ाना है. साथ ही मतदाताओं में सुरक्षा की भावना को भी जगाना है. ताकि मतदाता सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में बिना किसी भय, दबाव या किसी प्रत्याशी के प्रभाव में ना आकर निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है