सावन की पूर्णिमा पर ज्यैष्ठगौर नाथ महादेव मंदिर में लाखों डाक बमों ने किया जलाभिषक
सावन की पूर्णिमा के अवसर पर अमरपुर प्रखंड में कांवरिया पथ पर शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ गया.
अमरपुर. सावन की पूर्णिमा के अवसर पर अमरपुर प्रखंड में कांवरिया पथ पर शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ गया. अमरपुर प्रखंड समेत विभिन्न प्रखंडों से लाखों की संख्या में शिवभक्त सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर करीब 55 किमी की दूरी पैदल डाक बम की वेश में तय कर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा ज्यैष्ठगौर नाथ महादेव मंदिर पहुंचे, जहां श्रद्धालु बोल बम के जयकारे के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. डाक बम शुक्रवार की संध्या चार बजे से चलनी शुरू हुई, जो शनिवार सुबह 10 बजे तक चलती रही. इस अनुपम दृश्य को देखने के लिए शहर वासियों ने घंटों मुख्य सड़क पर खड़े होकर डाक बमों तथा शिवभक्तों का दीदार किया. डाक बम की सेवा को लेकर अमरपुर प्रशासन भी पुरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही थी. शहर के कचहरी परिसर के समीप शनि देव कमेटी के द्वारा व शिला इण्डेन गैस ऐजेन्सी के समीप नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रीता साहा के नेतृत्व में, थाना परिसर के समीप पुलिस के द्वारा तथा साई मिशन स्कूल के समीप संजीव मंडल के नेतृत्व तथा शहर के चौक-चौराहे पर युवा समाजसेवियों के नेतृत्व में शिविर लगाकर डाक बमों तथा शिवभक्तों को गरम जल, नींबू शरबत एवं फल वितरण कर सेवा किया गया. एक तरफ जहां कांवरिया पथ पुरी तरह शिव भक्तों की भक्ति से सराबोर था, वहीं दूसरी तरफ बोल बम तथा हर हर महादेव के जयकारों से पुरा पथ गुंजायमान हो रही थी. मंदिर परिसर में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से भीड़ को नियंत्रित करते नजर आये. अहले सुबह से ही शिवभक्त शहर के बाबा पनियानाथ महादेव मंदिर, जगतेश्वर नाथ महादेव मंदिर, धन्नीचक महादेव मंदिर, मेढ़ियानाथ महादेव मंदिर, डुमरिया गांव स्थित महादेव मंदिर, चौरवैय गांव स्थित महादेव मंदिर आदि मंदिरों में श्रद्धालु पूरी श्रद्धा से भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे थे. पूर्णिमा को लेकर बाबा ज्यैष्ठगौर नाथ महादेव मंदिर में विशाल मेला का भी आयोजन किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
