आंधी-बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत
आंधी-बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत
बांकाः मौसम के मिजाज बदलने से तपती गर्मी से गुरुवार को लोगों को राहत मिली. आसमान में बादल छाये रहे. साथ-साथ हवाएं भी कभी तेज-कभी मध्यम गति से चलती चलती रही. देर शाम से रात तक आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई. इस दौरान मेघ गर्जन, बिजली चमकने और गिरने की भी घटनाएं हुई. बारिश की वजह से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. दरअसल, बीते कई दिनों से लगातार गर्मी पड़ रही थी. तामपान में प्रतिदिन वृद्धि देखी जा रही थी. ज्ञात हो कि मौसम विभाग ने आठ से 13 अप्रैल तक आसमान पर बादल के साथ बारिश की संभावना जताया है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री बनी रहेगी और न्यूनतम तामापन 21-23 डिग्री तक रहने का अनुमान लगाया गया है. बेमौसम बारिश की वजह से खेत में लगी गेहूं फसल के नुकसान की बात कही जा रही है. जो फसल कटकर खेत में है उसपर भी प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि, कई अन्य फसलों के लिए यह बारिश फायदेमंद भी साबित हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
