दूसरे दिन आठ उम्मीदवारों ने कटाये एनआर

विधानसभा आम चुनाव में नामांकन के लिए मंगलवार को विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से आठ उम्मीदवारों ने एनआर कटाया है

By SHUBHASH BAIDYA | October 14, 2025 7:55 PM

बांका. विधानसभा आम चुनाव में नामांकन के लिए मंगलवार को विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से आठ उम्मीदवारों ने एनआर कटाया है. जिसमें बांका विस से निर्दलीय उम्मीदवार मनोज सिंह व धोरैया विस से राजद के उम्मीदवार निर्वतान विधायक भूदेव चौधरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक दास, अमरपुर विस से बसपा के उम्मीदवार रौशन कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी विवेकानंद मिश्रा व रितेश कुमार झा एवं बेलहर विस से जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार प्रो. ब्रजकिशोर पंडित व निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार पासवान के द्वारा नामांकन शुल्क जमा कर नामांकन पत्र की खरीदारी की. मालूम हो कि गत सोमवार को कुल दस उम्मीदवारों ने एनआर कटाया था. अबतक 18 उम्मीदवारों ने एनआर कटाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है