11 नवंबर को सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो

सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो. साथ ही यह संकल्प दिलाया गया कि वे 11 नवंबर को मतदान अवश्य करेंगे.

By SHUBHASH BAIDYA | October 23, 2025 8:46 PM

बांका. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में गुरूवार को बेलहर प्रखंड के डुमरिया पंचायत अंतर्गत गोरगमा गांव में जीविका दीदियों के द्वारा मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों ने लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए प्रेरणादायक संवाद और अभिनय प्रस्तुत किया. नाटक के माध्यम से यह सशक्त संदेश दिया गया कि सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो. साथ ही यह संकल्प दिलाया गया कि वे 11 नवंबर को मतदान अवश्य करेंगे. और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों के महादलित टोलों में विकास मित्रों के द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया. एफएसटी व एसएसटी टीम कर रही सघन जांच बांका. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में एफएसटी व एसएसटी के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान इन टीमों के द्वारा संवेदनशील, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का दौरा कर अवैध गतिविधियों सहित आदर्श आचार संहिता आदि की बारिकी से जांच की जा रही है. चुनाव को देखते हुए डीएम ने भी एफएसटी व एसएसटी टीम को हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखने की बात कही है. ताकि जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जा सके. 3. चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग ने तेज की जांच अभियान – कई कारोबारियों व शराबियों को किया गिरफ्तार बांका. विधानसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. इस कड़ी में गत बुधवार को बौंसी थाना के भूरभूरी समीप 20 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त किया है. जिसमें अभियुक्त अज्ञात हैं. वहीं धोरैया थाना के करहरिया गांव के पास गेरुआ नदी किनारे सकहरा रजौन निवासी एक अभियुक्त गोलू कुमार 12 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है. चांदन थाना के दर्दमारा चेक पोस्ट पर बाईक सवार पेलवा निवासी दो अभियुक्त अमित कुमार व अमरदीप कुमार को 0.375 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. खेसर थाना के रामसरैया मोड़ समीप अभियुक्त निमिया निवासी उमेश खैरा व बांका भेलाय निवासी राजू कुमार राउत को बजरतार गांव समीप दुबारा शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया है. बेलहर थाना के पुरानीराता समीप रघुवीर कुमार सिंह को दुबारा शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसके अलावा शराब सेवन के आरोप में 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. जहां से सभी जुर्माना देकर मुक्त हुये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है