एनडीआरएफ देंगे रोपवे कर्मियों को आपदा से बचाव के लिए प्रशिक्षण

एनडीआरएफ देंगे रोपवे कर्मियों को आपदा से बचाव के लिए प्रशिक्षण

By SHUBHASH BAIDYA | March 17, 2025 9:27 PM

बौंसी. एनडीआरएफ द्वारा रोपवे कर्मियों को आज से दो दिनों का विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. बीएसटीडीसी पटना के प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा अधिकृत एजेंसी रोपवे एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता के माध्यम से पर्यटकों के लिए मंदार पर्वत पर केवल कार का परिचालन किया जा रहा है. एनडीआरफ द्वारा साल में दो बार केवल कार की दुर्घटना से बचाव के लिए प्रशिक्षण सह मॉक अभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर आज मंदार गेस्ट हाउस परिसर में टेबल टॉक प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया जायेगा. जिसमें रोपवे एवं रिजॉर्ट प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता के सभी पदाधिकारी, कर्मी गण, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अग्निशमन पदाधिकारी एवं कर्मिगण के साथ-साथ स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल भी मौजूद रहेंगे. जबकि कल मंदार पर्वत तराई स्थित रोपवे के लोअर टर्मिनल के पास एनडीआरएफ और रोपवे एवं रिजॉर्ट प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता के कर्मियों के द्वारा जॉइंट मॉक एक्सरसाइज किया जायेगा. बताया गया कि मौके पर आपदा विभाग की सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी साक्षी कुमारी के साथ-साथ कई पदाधिकारी गण मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है