हड़ताली सफाई कर्मियों के समर्थन में उतरा राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक)

हड़ताली सफाई कर्मियों के समर्थन में उतरा राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक)

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 9:49 PM

बौंसी. नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को अब राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक का भी समर्थन मिल गया है. मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह से सफाई कर्मी मानदेय भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. जिसकी वजह से शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. जगह-जगह गंदगी का अंबार लग गया है और अब उससे सडांध भी उत्पन्न होने लगी है. शनिवार को हड़ताली सफाई कर्मियों को समर्थन देने के लिए राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिलाध्यक्ष विनायक कपरी भी पहुंच गये. सफाई कर्मियों ने जिला अध्यक्ष से मिलकर अपनी बात रखी. बैठक के बाद जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है जो हड़ताल से संबंधित गतिविधियों व अन्य समस्याओं को लेकर पदाधिकारी से वार्ता करेगी. मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत में कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को न्यूनतम वेतन देने के साथ-साथ कार्य स्थल पर सुविधा और सुरक्षा भी नहीं दिया जा रहा. निर्धारित मजदूरी से भी कम मजदूरी मिल रही है. साथ ही उन्हें साप्ताहिक अवकाश भी नहीं मिल रहा. ऐसे में अब इन सारी समस्याओं पर इंटक भी नजर रखेगी. सफाई कर्मियों की बैठक को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया और कहा कि इंटक उनके साथ हर मोर्चे पर खड़ी रहेगी. सफाई कर्मी मानसिक प्रताड़ना सहने को मजबूर हैं. सरकार का कर्मियों की मांगों के प्रति उदासीन रवैया अत्यंत चिंता का विषय है. बैठक में सफाई कर्मियों के प्रतिनिधि मनोज कुमार, प्रवीण कुमार हरिजन, गौतम कुमार मेहतर, पंकज कुमार, झूना देवी, पूनम देवी के साथ-साथ इंटक के बौंसी प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर झा, बाराहाट प्रखंड अध्यक्ष मुखिया निजाम दुर्रानी, रिक्शा ठेला यूनियन के जिलाध्यक्ष हर्वेश्वर राम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है