समाजसेवी के निधन पर शोक

अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के कैथाटीकर गांव निवासी सह समाजसेवी नकुल प्रसाद सिंह के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर है.

By SHUBHASH BAIDYA | August 12, 2025 9:36 PM

बांका. अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के कैथाटीकर गांव निवासी सह समाजसेवी नकुल प्रसाद सिंह के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर है. उनके निधन पर कांग्रेस सहित अन्य समाजिक संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया है. कांग्रेस के वरीय नेता सह विधान परिषद सदस्य डॉ समीर कुमार सिंह ने कहा कि हमलोगों ने एक सच्चा समाजसेवी को खो दिया है, लोगों के सुख व दुख में हर वक्त खड़े रहने बाले उक्त् समाजसेवी का निधन समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है. पी.बी.एस कॉलेज बांका के मनोविज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं दिवंगत समाजसेवी के बड़े बहनोई प्रो हरिकिशोर प्रसाद सिंह ने कहा है कि ऐसे इंसान बिडले ही मिला करते हैं, जो अपने से ज्यादा लोगों की दुख की चिंता करते थे और उसका हर संभव निवारण करते थे. समाज मे उनकी एक अलग ही प्रतिष्ठा थी. एक योग्य समाजसेवी का निधन समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है. उनके निधन पर सुरेश प्रसाद सिंह, शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ. निकेश कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, मुकेश कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह, राघवेंद्र सिंह, संतोष सिंह, प्रेम कुमार सिंह, नितेश कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, राजू सिंह, प्रकाश सिंह आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है