मिशन के जमीन की घेराबंदी तोड़ी, चार को भेजा जेल

मिशन के जमीन की घेराबंदी तोड़ी, चार को भेजा जेल

By SHUBHASH BAIDYA | October 21, 2025 8:36 PM

बौंसी. मिशन के स्वामित्व वाली जमीन की घेराबंदी को तोड़ने और वहां कार्य कर रहे मजदूरों को मारपीट कर जख्मी करने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मामले में संत जोसेफ हरिमोहरा के प्रधानाचार्य फादर कुरियाकोस के दिये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. आवेदन में बताया है कि संस्था की ओर से स्कूल के जमीन पर चार दीवारी निर्माण का कार्य कराया जा रहा था. इसी बीच 19 तारीख को सांझोतरी गांव के परमेश्वर यादव, श्रीधर यादव, पप्पू यादव, विनोद यादव सहित 40 – 50 अज्ञात व्यक्ति लाठी, डंडा, तलवार, भाला और लोहे के रॉड के साथ निर्माण कार्य स्थल पर आये और गाली-गलौज करते हुए काम बंद करने को कहा. साथ ही 10 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की. मिशन के प्रिंसिपल ने आरोप लगाते हुए बताया कि सभी आरोपियों ने रुपए नहीं देने पर जमीन छोड़ देने की बात कही गई थी.इसी बीच उन लोगों ने वहां हमला बोल दिया. इस घटना में झारखंड के हंसड़ीहा थाना क्षेत्र के वैजा गांव निवासी मजदूर विनोद राणा को मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. चार दीवारी निर्माण कार्य करा रहे भागलपुर के शहबाज हुसैन पर भी जानलेवा हमला का प्रयास किया गया. परंतु वह भाग गये. सूचना मिलने के साथ बौसी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजरतन के निर्देश पर भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और मामले में झारखंड के पोरयाहाट थाना क्षेत्र के पसिया गांव निवासी 31 वर्षीय विपिन कुमार, डांडे गांव निवासी 19 वर्षीय अक्षय कुमार, 25 वर्षीय सूरज कुमार और हंसड़ीहा थाना क्षेत्र के पगवाड़ा गांव निवासी श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में इन चारों के द्वारा सांझोतरी गांव के उक्त चारों व्यक्तियों का नाम बताया गया, जिसमें कहा गया कि चारों लोगों के द्वारा पैसा देकर जमीन पर कब्जा करने के लिए बुलाया गया था. पुलिस को पूछताछ में इन्होंने झारखंड के अन्य और लोगों का नाम भी बताया है. आशंका जताई जा रही है कि इन सभी का संबंध झारखंड के डेविल्स ग्रुप से है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए चारों आरोपी की गिरफ्तारी के साथ-साथ घटनास्थल से मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है. चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है