शंभुगंज में मनरेगा कर्मियों की हुई बैठक

शंभुगंज मनरेगा कार्यालय परिसर में मंगलवार को मनरेगा कर्मियों की बैठक पीओ अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | August 12, 2025 10:19 PM

शंभुगंज. शंभुगंज मनरेगा कार्यालय परिसर में मंगलवार को मनरेगा कर्मियों की बैठक पीओ अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मनोरंजन प्रसाद एवं सभी कर्मी उपस्थित थे. बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने मनरेगा द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की. वहीं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा द्वारा उपस्थित पीटीए, पीआरएस एवं अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. जबकि सभी पंचायतों में शत-प्रतिशत पौधरोपण कार्य करने, आवास योजना निर्माण में लगे मजदूरों का मजदूरी राशि भुगतान करने, सभी सक्रिय मजदूरों के बैंक खातों को एमपीसीआई से जोड़ने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया. इस मौके पर लेखापाल बबलू कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर मो. शहनवाज सहित सभी कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है