शंभुगंज काली मंदिर में महाआरती का आयोजन

बाजार स्थित काली मंदिर में गुरुवार की रात हिंदू जन जागृति सेवा समिति शंभुगंज के द्वारा महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | October 24, 2025 6:42 PM

शंभुगंज. बाजार स्थित काली मंदिर में गुरुवार की रात हिंदू जन जागृति सेवा समिति शंभुगंज के द्वारा महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महाआरती हिन्दू जन जागृति सेवा समिति के अध्यक्ष अभिजीत आनंद उर्फ विभाष जी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. महाआरती मुंगेर के पंडित नीरज बाबा के नेतृत्व में अन्य पंडितों द्वारा की गयी. महाआरती कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के उपाध्यक्ष विक्की मोदी, प्रदीप कुमार, सुमीत कुमार चौहान, सौरभ सिंह, सुमन चौधरी, विकास कुमार, संतोष साह, अमित सिंह, राजकुमार केसरी, अनिल साह सहित अन्य सदस्य व बाजारवासियों ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है