काली पूजा समिति ने खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन

बच्चों में खेल प्रेम की भावना जगाने और उन्हें विभिन्न खेलों से जोड़ने के लिए काली पूजा के मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | October 22, 2025 8:22 PM

बौसी. बच्चों में खेल प्रेम की भावना जगाने और उन्हें विभिन्न खेलों से जोड़ने के लिए काली पूजा के मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. श्याम बाजार काली मंदिर परिसर में आयोजन समिति के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजन में श्याम बाजार सहित आसपास के इलाकों के छोटे-छोटे बच्चे इसमें शामिल हुए. निर्णायक मंडल में शामिल रामजी मित्रा ने बताया कि छोटी-छोटी दौड़ में प्रियंका किस्कू प्रथम, लक्ष्मी कुमारी द्वितीय दूसरे बैच की दौड़ में मीठी प्रथम, नंदिनी द्वितीय रही. एक और अन्य दौड़ में सारिका कुमारी और पूनम कुमारी तथा आयुषी कुमारी, आयुषी नंबर टू क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रही. छोटे लड़के की दौड़ में करण व गोविंद के साथ आयुष, अमन शर्मा तथा मिथुन कुमार और जीतन कुमार क्रमशः प्रथम द्वितीय रहे. गोली चम्मच की दौड़ में प्रियंका और आयुषी के साथ साक्षी, शिवानी प्रथम द्वितीय स्थान पर रही. सुई धागा दौड़ में पूनम लक्ष्मी और आयुषी नंदिनी ने बाजी मारी. जलेबी रेस में सारिका कुमारी और अमृता कुमारी क्रमशः प्रथम और द्वितीय रही. खेल का संचालन दल्लू पंडित के द्वारा कराया गया, जबकि निर्णायक मंडल में राम जी मित्रा, राकेश शर्मा, चंदन पंडित, और पंकज मित्रा शामिल थे. आयोजन समिति के दिलीप साह, संजीव चौधरी, वार्ड सदस्य रुस्तम चौधरी मुख्य रूप से थे. प्रतिस्पर्धा में शामिल अव्वल आये खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी भोग का प्रसादी वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है