चौतरा में श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के चौतरा गांव में श्रीमद्भागवत कथा को लेकर शनिवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 7:16 PM

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के चौतरा गांव में श्रीमद्भागवत कथा को लेकर शनिवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा शंभुगंज बाजार स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर से निकाली गयी. जहां चंद्रकूप से 501 कुमारी कन्या और महिलाओं ने जल भरकर सिर पर कलश लिये धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो, विश्व का कल्याण हो आदि नारों के साथ आगे बढ़ रही थी. शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता के साथ-साथ हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा. झांकी को देखने के लिये जगह-जगह सड़कों पर लोगों की भीड़ लगी रही. शोभायात्रा का जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर तो कहीं शरबत पिलाकर स्वागत किया. ग्रामीणों ने बताया कि हरिद्वार से आये कथावाचक श्री राजनिशानंद महाराज के द्वारा सप्ताह दिन तक श्रीमद्भागवत कथा सुनायी जायेगी. इसकी सफलता को लेकर चौतरा गांव के समस्त ग्रामीण एकजुट होकर लगे हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से समस्त ग्रामीण के सहयोग से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चौतरा गांव में कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है