जनसुराज ने अमरपुर से सुजाता वैद्य को दिया टिकट

जनसुराज ने अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी सुजाता वैद्य को घोषित किया है.

By SHUBHASH BAIDYA | October 17, 2025 7:48 PM

बांका. जनसुराज ने अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी सुजाता वैद्य को घोषित किया है. गुरुवार देर शाम जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने उन्हें पार्टी का टिकट साैंपा. सुजाता वैद्य वर्तमान में अमरपुर दक्षिणी से जिला परिषद की सदस्य हैं. साथ ही एक लंबे समय से राजनीति में जुड़ी हैं. कहा जाता है कि इनका परिवार राजनीतिक रूप से हमेशा से सक्रिय रहा है. खासकर अमरपुर के क्षेत्र में इनका प्रभाव माना जाता है. पटना से टिकट लेकर लौटने के उपरांत पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. सुजाता वैद्य जनसुराज से शुरुआती दिनों से ही जुड़ी हुई हैं. उन्होंने बताया कि वह एक-दो दिन में नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी. अमरपुर को नयी सोच के साथ नयी दिशा देने के लिए वह जनता के समक्ष जाएंगी और समर्थन की मांग करेंगी. उन्हें पूरी उम्मीद है कि जनता उन्हें जरूर अपना आशीर्वाद देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है