रजौन के मोहना गांव से शुरू हुई विशेष रथ के साथ जनसंवाद यात्रा

रजौन प्रखंड क्षेत्र में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ द्वारा संचालित भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर का विशेष रथ रविवार को धोरैया विधानसभा के रजौन प्रखंड पहुंचा.

By SHUBHASH BAIDYA | March 23, 2025 9:18 PM

बांका/रजौन. रजौन प्रखंड क्षेत्र में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ द्वारा संचालित भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर का विशेष रथ रविवार को धोरैया विधानसभा के रजौन प्रखंड पहुंचा. रथ की अगुवाई जदयू अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी कर रहे थे. विशेष रथ के साथ जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत रजौन प्रखंड के मोहना गांव से हुआ. मोहना गांव के आंबेडकर चौपाल के पास रथ के पहुंचते ही सर्वप्रथम अंबेडकर जी की प्रतिमा पर प्रदेश अध्यक्ष सहित पूर्व विधायक मनीष कुमार द्वारा माल्यार्पण करने के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी जी एवं प्रदेश सचिव प्रभात राउत सहित पूर्व विधायक मनीष कुमार का मोहना महादलित परिवार के सदस्यों के द्वारा बैंड बाजा के साथ भव्य स्वागत किया गया. जन संवाद कार्यक्रम के दौरान डॉ भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों के विषय पर एवं माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार द्वारा जनहित के योजनाओं की चर्चा विस्तार पूर्वक की गयी. वहीं इसके अलावे रजौन प्रखंड के खैरा गांव में महादलित परिवारों के विशाल जन समूह को संबोधित किया. इस अवसर प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गंगादास, मोहना गांव के सेवानिवृत शिक्षक गणेश रविदास, पैक्स अध्यक्ष अजीत मंडल, प्रखंड उपाध्यक्ष रवि रंजन ओढ़हरा पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी, भाजपा नेता श्रीकांत रजक, अशोक यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है