विभिन्न वार्डों में संचालित पेयजल योजनाओं की हुई जांच

डीएम बांका के निर्देश पर पेयजल योजनाओं के सुचारू संचालन और आम लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत विभिन्न वार्डों में संचालित पेयजल योजना की जांच की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 9:59 PM

धोरैया. डीएम बांका के निर्देश पर पेयजल योजनाओं के सुचारू संचालन और आम लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत विभिन्न वार्डों में संचालित पेयजल योजना की जांच की गयी. इसे लेकर जांच दल का गठन डीएम द्वारा किया गया. जिसमें काठबनगांव में बीपीआरओ अनुपम अनुराग, सैनचक में पीओ अजय कुमार, सिज्झत बलियास में बीसीओ मनोज कुमार, ताहिरपुर गौरा में टीए कुमार गौरव, भेलाई जगतपुर में सहायक अभियंता मनीष कुमार, रणगांव में सहायक गोदाम प्रबंधक कुणाल कुमार, जयपुर में सहायक अभियंता अनिल पंजियारा, महिला बिशनपुर में बीसीओ संजीव कुमार साह तथा बटसार में जेई अनिल कुमार द्वारा विभिन्न वार्डों में संचालित जल मीनार की जांच की गयी. बताया गया कि एप के माध्यम से प्रतिवेदन डीएम को भेजा जायेगा. बताया गया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को घर-घर तक सुचारू रूप से पहुंचने के उद्देश्य से जांच टीम का गठन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है