जमीन के फर्जी दस्तावेज पर प्राथमिकी का निर्देश

भू-समाधान पोर्टल व भूमि विवाद जनित विधि व्यवस्था से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई

By SHUBHASH BAIDYA | January 8, 2026 7:53 PM

प्रत्येक शनिवार सीओ और थानाध्यक्ष को जनता दरबार लगाने का निर्देश बांका. भू-समाधान पोर्टल व भूमि विवाद जनित विधि व्यवस्था से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई. इस दौरान बताया गया कि भूमि विवाद के मामलों से संबंधित विभाग द्वारा लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है. भूमि विवाद के प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए सभी अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजन नियमित करेंगे व जनता दरबार में प्राप्त परिवाद पर निर्णय लेंगे. विभागीय निर्देश के आलोक में दस्तावेजों के फर्जी होने पर प्रथम दृष्टया संदेह हो, उनकी गहन जांच-पड़ताल कर ली जाय. दस्तावेज फर्जी पाये जाने पर अन्य आपराधिक मामलों की तरह भूमि विवाद से संबंधित मामलों में भी भारतीय न्याय सहिता व भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में वर्णित प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाय. सभी थाना को नीलाम पत्र वादों से संबंधित नोटिस का तामिला व वारंट का क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया गया. बड़े बकायेदारों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी के साथ सीओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है