ठंड के कारण आठवीं तक की कक्षा आज से 12 जनवरी तक स्थगित
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में अत्यधिक ठंड, सुबह व शाम के समय कम तापमान व घना कोहरा छाये रहने की स्थिति बनी हुई है
बांका. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में अत्यधिक ठंड, सुबह व शाम के समय कम तापमान व घना कोहरा छाये रहने की स्थिति बनी हुई है. ऐसी परिस्थिति में विद्यालय आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य व जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस स्थिति को देखते हुए डीएम नवदीप शुक्ला ने जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों व कोचिंग संस्थानों में कक्षा आठ तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 12 जनवरी तक पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही कक्षा आठवीं से ऊपर की सभी कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10:30 बजे से दोपहर 03:30 बजे के बीच संचालित की जायेगी. विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि वे आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित करेंगे. हालांकि प्री-बोर्ड व बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित विशेष कक्षाएं व परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी. यह निर्देश नौ जनवरी यानी शुक्रवार से प्रभावी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
