profilePicture

शारदीय खरीफ महाअभियान में किसानों को दी गयी जानकारी

शारदीय खरीफ महाअभियान 2025 के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित हुई.

By SHUBHASH BAIDYA | May 30, 2025 6:55 PM
an image

फुल्लीडुमर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में शारदीय खरीफ महाअभियान 2025 के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों के द्वारा किसानों को खरीफ फसल से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी एवं बीज वितरण एवं उसकी कीमत के बारे में भी बताया गया. जिला सहायक पदाधिकारी ने फलदार वृक्ष लगाने के लिए किसानों को प्रेरित किया. साथ ही सरकार के द्वारा दी जाने वाली अनुदान के बारे में भी बताया गया. इस मौके पर उप प्रमुख बेनी शंकर यादव, डीएओ दीपक कुमार, बीएओ चितरंजन चौधरी, सीओ मनोज कुमार, प्रशिक्षण कृषि पदाधिकारी देवाशीष कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक मयंक कुमार, प्रखंड कृषि सामान्य अविनाश भारती, जियाउल मुस्तफा, नरेंद्र कुमार, किसान सलाहकार अमर किशोर राय, राजेश कुमार शर्मा, मनोज कुमार देव, उमाशंकर कुमार, मिथिलेश कुमार, सरिता चौधरी, निलेश कुमार चौधरी, डाटा ऑपरेटर गिरीश बस, कृषि वैज्ञानिक अनामिका अग्रवाल सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version