ट्रक व मिनी हाइवा के बीच आमने-सामने टक्कर, बाल-बाल बचे चालक

ट्रक व मिनी हाइवा के बीच आमने-सामने टक्कर, बाल-बाल बचे चालक

By SHUBHASH BAIDYA | August 12, 2025 10:12 PM

अमरपुर. अमरपुर-भागलपुर मुख्य पथ पर बुच्ची मोड़ के समीप मंगलवार की अहले सुबह ट्रक व मिनी हाइवा के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. हालांकि इस घटना में दोनों वाहन के चालक बाल-बाल बच गये. घटना में मिनी हाइवा का एक हिस्सा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मिनी हाइवा के चालक तारापुर थाना क्षेत्र के नया टोला धोबई गांव निवासी अजय कुमार ने बताया कि वह अपनी वाहन पर बालू लोड कर जमुई से अमरपुर होते हुए भागलपुर जा रहे थे. तभी बुच्ची मोड़ के समीप सामने से आ रहे ट्रक चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी हाइवा में धक्का मार दिया. उधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जूट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है