सुरक्षा के प्रति छात्राओं को किया गया जागरूक

प्रखंड के विश्वासपुर स्थित संजय गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को रानी लक्ष्मीबाई आत्म-प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | December 2, 2025 10:38 PM

अमरपुर. प्रखंड के विश्वासपुर स्थित संजय गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को रानी लक्ष्मीबाई आत्म-प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व बांका महिला थानाध्यक्ष ज्योत्सना कुमारी ने किया. थानाध्यक्ष ने छात्राओं को छेड़छाड़, साइबर अपराध, सोशल मीडिया पर बढ़ते जोखिम, घरेलू हिंसा, तथा महिला हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया. उन्होंने आत्मरक्षा के प्राथमिक उपायों का प्रदर्शन कर छात्राओं को सतर्क एवं आत्मनिर्भर बनने की अपील की. महिला थानाध्यक्ष ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राएं किसी भी परिस्थिति में डरें नहीं. किसी प्रकार की छेड़खानी, उत्पीड़न या हिंसा होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें. बेटी और महिला सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. पुलिस हर समय आपकी सहायता के लिए तैयार है.विद्यालय के शिक्षकों व ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन द्वारा आयोजित इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इससे छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ता है. साथ ही अपने अधिकारों के प्रति सजग होती हैं. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है