Bihar News: बांका में प्रेमी से मिलने आयी युवती पुल से नदी में कूदी, पत्थर पर गिरकर टूटे हाथ, भागलपुर रेफर
Bihar News: बांका में प्रेमी से मिलने आयी युवती पुल से नदी में कूद गयी. लेकिन नीचे रखे पत्थर पर गिरने से युवती जख्मी हो गयी. उसके हाथ टूट गए और सिर फट गया. गंभीर हालत में उसे भागलपुर रेफर किया गया.
Bihar News: बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग स्थित चांदन पुल से एक युवती ने कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. युवती अपने प्रेमी से मिली और उसके बाद पुल से नदी में छलांग लगा दी. हालांकि नदी में छलांग लगाकर भी युवती बाल-बाल बच गयी और पत्थर पर गिरने से जख्मी हो गयी.गंभीर स्थिति में देखते हुए बेहतर इलाज के लिए युवती को भागलपुर रेफर किया गया है.
प्रेमी से मिलने आयी थी युवती, नदी में कूदी
बताया जा रहा है कि रजौन थाना क्षेत्र के घुटिया गांव निवासी युवती और बांका कझिया निवासी युवक के बीच तीन वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बुधवार को युवती अपने प्रेमी से मिलने के बांका पहुंची. जहां प्रेमी युवक युवती को पहले ओढ़नी डैम घुमाने के लिए ले गया. इसके बाद बांका में कुछ समय बिताने के बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को घर वापस जाने के लिए कहा. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और लड़की ने चांदन पुल पर पहुंचकर नदी में छलांग लगा दिया.
ALSO READ: Photos: मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन पर बहने लगा बाढ़ का पानी, भागलपुर में उफनाई गंगा से बढ़ा खतरा
पत्थर पर गिरी तो सिर फूटे, हाथ टूटे
लड़की नदी में जिस जगह पर गिरी वहां पानी या बालू नहीं था. केवल पत्थर व गिट्टी वहां थे. जिसपर गिरने से लड़की का सिर फट गया और एक हाथ भी टूट गया. वहीं नदी में लड़की को कूदता देखकर लोगों की भीड़ पुल पर जमा हो गयी. कुछ युवक ने आनन-फानन में जख्मी हालत में पड़ी लड़की को नदी से निकालकर पुल पर लाया. इसके बाद प्रेमी युवक ने लड़की को स्थानीय लोगों के सहयोग से एक टोटो पर लादकर आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ईजाज मसी ने प्राथमिक उपचार के बाद लड़की की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया.
युवक बोला- साली लगती है युवती
घटना की सूचना मिलते ही एसआई राहुल कुमार पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. जहां प्रेमी युवक से पूछताछ करते हुए मामले की जानकारी लड़की के परिजनों को फोन पर दी. जबकि प्रेमी युवक ने बताया कि लड़की दूर के रिश्ते में उसकी साली लगती है. युवक ने कहा- लड़की हमसे मिलने के लिए बांका आयी थी. ओढ़नी डैम व बांका में कुछ घंटा रहने के बाद उसे घर जाने के कहा, लेकिन चांदन पुल से कूद गयी.
बोले थानाध्यक्ष
इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है. लड़की के परिजन द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. पूछताछ में मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़े होने की बात सामने आ रही है.
