गैस कंटेनर व ट्रक आपस में भिड़े, दोनों के चालक फरार

गैस कंटेनर व ट्रक आपस में भिड़े, दोनों के चालक फरार

By SHUBHASH BAIDYA | April 10, 2025 8:13 PM

बौंसी. भागलपुर-दुमका नेशनल हाइवे पर महाराणा बांध के समीप गुरुवार तड़के गैस कंटेनर और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई. घटना में दोनों वाहनों के चालक और खलासी बाल-बाल बच गये. लेकिन दुर्घटना के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. उधर, दुर्घटना के बाद चालक और खलासी मौके से फरार होने में सफल रहे. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि गैस कंटेनर झारखंड की ओर से आ रहा था. जबकि भागलपुर की ओर से खाली ट्रक जा रहा था, जिससे आमने-सामने की टक्कर हो गयी. देर शाम तक हाइवे से वाहन को नहीं हटाने के कारण राहगीरों के साथ यात्री वाहन चालकों को परेशानी का सामना उठाना पडा. पुलिस मामले की पड़ताल करने के साथ-साथ यातायात को सुगम बनाने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है