शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, 25 शराबी भी पकड़ाए
उत्पाद टीम ने जिलेभर में विशेष अभियान चलाकर शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है
बांका. उत्पाद टीम ने जिलेभर में विशेष अभियान चलाकर शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमुहान गांव के समीप चांदन नदी के किनारे से निरीक्षक मधनिषेध सह थानाध्यक्ष रंजीव कुमार झा के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में कुल 195 लीटर शराब जब्त की गयी. जबकि पुलिस वाहन को देखकर तस्कर फरार हो गया. वहीं चांदन थाना अंतर्गत दर्दमारा चेक पोस्ट से सहायक अवर निरीक्षक रौशन कुमार के नेतृत्व में बेलहर बहजोरा गांव निवासी अजय कुमार को 375 एमएल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं बांका थाना अंतर्गत अलीगंज एचपी गैस एजेंसी गोदाम के समीप से सहायक अवर निरीक्षक नेहा कुमारी के नेतृत्व में बाइक सवार पुरानी बस स्टैंड निवासी कुंदन कुमार को 180 एमएल शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि कटोरिया थाना अंतर्गत जमदाहा मोड़ के समीप से सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में सादपुर गांव निवासी राजू कुमार सिंह को दुबारा शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया. साथ ही शराब सेवन के आरोप में 25 व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
