शांति व सुरक्षा व्यवस्था को ले निकाला फ्लैग मार्च

प्रखंड क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधानसभा चुनाव संपन्न करने के उद्देश्य से सोमवार को एसडीपीओ इंद्रदेव बैठा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया

By SHUBHASH BAIDYA | October 13, 2025 7:59 PM

बाराहाट. प्रखंड क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधानसभा चुनाव संपन्न करने के उद्देश्य से सोमवार को एसडीपीओ इंद्रदेव बैठा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इससे क्षेत्र में आसमानिक तत्वों में हड़कंप मच गया. जबकि शांति पसंद लोग प्रशासन के इस कदम से बेहद खुश हैं. प्रशासनिक अधिकारियों ने भी खुले तौर पर लोगों से अपील की है कि शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्भिक होकर लाकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लें और मतदान अवश्य करें. मौके पर थानाध्यक्ष महेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता, अंचलाधिकारी विकास कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है