चोरी की आधा दर्जन बाइक के साथ पांच चोर गिरफ्तार
सदर पुलिस ने दीपावली के पूर्व की बड़ी कार्रवाई
बाइक चोर गिरोह का खुलासा
बांका. सदर पुलिस ने दीपावली के पूर्व एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इसमें आधा दर्जन चोरी की बाइक के साथ पांच चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इसे लेकर शनिवार को एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने सदर थाना परिसर में प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि आये दिन शहर से लगातार बाइक की चोरी हो रही थी. इसे देखते हुए एक टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल एसडीपीओ अमर विश्वास व सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने शहर में लगे सीसीटीवी के फुटेज व गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान सदर थाना क्षेत्र के बंधुआ कुरावा गांव निवासी मिथिलेश यादव को एक चोरी की अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चोर ने पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी दी. उसकी निशानदेही पर हुई कार्रवाई में लाडोमाटी गांव निवासी अर्जुन कुमार यादव, जमदाहा गोरबामारण गांव निवासी अंकज कुमार, जमदाहा गांव निवासी अमित कुमार एवं बाबूपुर गांव निवासी दिलीप यादव के घर से चोरी की कुल छह बाइक बरामद हुई. इसके साथ ही पांच बाइक चोर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सदर थाने में सभी चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बरामद बाइक में 02 अपाचे, 01 पैशन प्लस, 01 सुपर स्प्लेंडर, 01 हीरो स्प्लेंडर, 02 ग्लैमर बाइक शामिल है. वहीं छापेमारी टीम में पुअनि ब्रजेश कुमार, सुनील कुमार, धमेंद्र कुमार, जीबु कुमार, रंतेज भारती, राहुल कुमार आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
