दो ऑटो की टक्कर में किशोरी समेत पांच लोग जख्मी, दो रेफर

अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर सिहुड़ी मोड़ के समीप दो ऑटो की टक्कर में वाहन पर सवार एक किशोरी समेत पांच लोग जख्मी हो गये.

By SHUBHASH BAIDYA | October 19, 2025 7:31 PM

अमरपुर. अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर सिहुड़ी मोड़ के समीप दो ऑटो की टक्कर में वाहन पर सवार एक किशोरी समेत पांच लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मियों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉ अमित कुमार शर्मा के द्वारा जख्मी केन्दुआर गांव निवासी अंकिता कुमारी, उनका चचेरा भाई कल्याण शंकर, कुमारपुर गांव निवासी सागर कुमार, कौशलपुर गांव निवासी मणि पोद्दार तथा अमरपुर शहर के वार्ड नंबर छह निवासी अजीत कुमार का प्राथमिक उपचार कर कल्याण शंकर तथा अजीत कुमार का गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. अस्पताल में इलाजरत जख्मी कल्याण शंकर ने बताया कि वह अपनी चचेरी बहन के साथ अमरपुर से ऑटो पर सवार होकर अपने घर केंदूआर जा रहा था, तभी सिहुड़ी मोड़ के समीप कौशलपुर की ओर से आ रहे ऑटो चालक ने अनियंत्रित होकर उसकी ऑटो में धक्का मार दिया. घटना के बाद दोनों ऑटो के चालक अपनी-अपनी वाहन छोड़कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जूट गयी है. जख्मी का उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि इस हादसे में कल्याण शंकर का एक पैर फ्रैक्चर हो गया है, जबकि अजीत कुमार के सिर पर गहरी चोट आई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है