जब्त बालू लदा टिपर ट्रक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

जब्त बालू लदा टिपर ट्रक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:04 PM

बेलहर. थाना क्षेत्र के साहबगंज मथुरा गांव के पास से बालू लदा जब्त हाईवे टिपर ट्रक के विरुद्ध खनन निरीक्षक अरविंद कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर अवैध खनन व परिवहन करने का आरोप लगाकर टिपर ट्रक के मालिक एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिक में बताया गया है कि पुलिस बल के सहयोग से अवैध बालू खनन व परिवहन की रोकथाम के क्रम में छापामारी में मथुरा बालू घाट के पास एक टिपर ट्रक पर बालू लदा पाया गया. पुलिस की गाड़ी को देखकर चालक टिपर ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग गया. गाड़ी मालिक एवं चालक के द्वारा बालू से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई कागजात नहीं दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है