सीडीपीओ व एलएस से मांगा स्पष्टीकरण

समय से पहले कार्यालय बंद रहने पर कार्रवाई

By SHUBHASH BAIDYA | March 20, 2025 8:46 PM

प्रतिनिधि, बौंसी. प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय, बौंसी समय से पहले बंद कर देने के मामले में डीपीओ ने कार्रवाई की है. मामले में सीडीपीओ सरिता कुमारी सहित एलएस अंजू कुमारी, ममता कुमारी, सुप्रिया कुमारी और संजुक्ता कुमारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. मालूम हो कि मंगलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय में समय से पहले ही ताला जड़ दिया गया था और सारे कर्मी गायब हो गये थे. विभागीय नियमानुसार सुबह के 10 बजे से संध्या 5 बजे तक कार्यालय खुला रहना चाहिए. मामले की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रेणु कुमारी को दी गयी थी. इसके बाद आइसीडीएस डीपीओ के द्वारा मामले में बायोमेट्रिक एटेंडेंस की जांच की गयी. जांच में पदाधिकारी और चारों एलएस को दोषी पाया गया है. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा चारों महिला पर्यवेक्षिका से कार्यालय से समय से पूर्व प्रस्थान करने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगते हुए 24 घंटे के अंदर इसका जवाब देने की बात कही गयी है. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने बताया कि सीडीपीओ और चारो एलएस से स्पष्टीकरण मांगने के साथ-साथ सभी के एक दिन के वेतन पर भी रोक लगा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है