लाइव टेलीकास्ट में शामिल हुए बिजली उपभोक्ता

मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम को लेकर प्रखंड क्षेत्र के चार जगहों पर शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया था.

By SHUBHASH BAIDYA | August 12, 2025 10:31 PM

बौंसी. मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम को लेकर प्रखंड क्षेत्र के चार जगहों पर शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया था. शिविर में विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली कैसे फ्री दी जा रही है इस पर मुख्यमंत्री के द्वारा संवाद स्थापित किया गया. जहां मुख्यमंत्री ने संवाद कार्यक्रम के जरिए उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी दी. कार्यक्रम को लेकर विद्युत विभाग के द्वारा व्यापक तैयारी की गयी थी. जहां प्रशासनिक पदाधिकारी की मौजूदगी में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक किया गया. प्रखंड के कुडरो पंचायत सरकार भवन, असनाहा पंचायत सरकार भवन, नगर पंचायत क्षेत्र के मेला मैदान और गोकुला पंचायत के सरकार भवन में शिविर आयोजित कर जनता को इससे जोड़ा गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट के द्वारा मुख्यमंत्री ने उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया. आयोजित शिविरों में विद्युत विभाग के पदाधिकारी और कर्मी सहित भारी संख्या में विद्युत विभाग की उपभोक्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है