एनडीए सरकार में हर गांव तक पहुंचा है विकास : रामनारायण
बांका विधानसभा से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल व कटोरिया विस से पूरन लाल टुडू ने शुक्रवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है.
बांका. बांका विधानसभा से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल व कटोरिया विस से पूरन लाल टुडू ने शुक्रवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. नामांकन करने के बाद शहीद महेंद्र गोप खेल मैदान समुखिया मोड़ में इन दोनों प्रत्याशियों का एक सभा आयोजित हुआ, जिसमें भाजपा सहित एनडीए के अन्य नेता शरीक हुए. इस सभा सभा में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी को पहुंचना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से वे नहीं पहुंच सके. सभा को नेताओं ने संबोधित कर राजद शासनकाल को याद दिलाते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला किया. पूर्व मंत्री सह निवर्तमान विधायक भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल ने कहा कि बांका में उनके द्वारा कई विकासात्मक कार्यों को अंजाम दिया गया है. बाकी बचे कार्यों को लेकर वे संकल्पित हैं. इस बार जनता का आशीर्वाद मिला तो बचे कार्यों को धरातल पर उतारेंगे. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले जब यहां राजद का शासनकाल था, तो लोग शाम के बाद घर से नहीं निकलते थे. 2005 में जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी, तो सुरक्षा से लेकर विकासात्मक कार्यों को हर गांव तक पहुंचाया गया. सभा को हरियाणा के राज्यसभा सांसद सुभाष बारला सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष रिपुसूदन सिंह, नीलम सिंह, डॉली गुप्ता, महामंत्री विश्वनाथ सिंह, आइटी सेल के अतुल कुमार, दिगंबर मंडल, रामानंद चौधरी, मनीष कुमार, आजाद यादव, राहुल डोकानियां, अनिल सिंह, अभिजीत आनंद, सुभाष साह, निरोज झा, आदित्य सिंह, पंकज घोष, विकास चौरसिया, अजय दास, उगेंद्र मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
